Tuesday, July 7, 2020

अर्जुन पुत्र अरावन से किन्नर करते हैं शादी, दक्षिण भारत में है मंदिर

Mahabharat In Hindi: दक्षिण भारत में अरावन नाम के देवता की विशेष पूजा की जाती है. अरावन देवता का संबंध महाभारत से है. किन्नर इनसे एक दिन के लिए शादी रचाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारें में.


Mahabharat: अर्जुन पुत्र अरावन से किन्नर करते हैं शादी, दक्षिण भारत में है मंदिर

Mahabharat story: अरावन देवता का संबंध भारत के तमिलनाडु राज्य से है. यहां पर अरावन देवता की पूजा बड़ी ही श्रद्धाभाव से की जाती है. अरावन को इरावन देव के नाम से भी जाना जाता है. किन्नर अरावन को अपना देवता मानते हैं. जिस कारण किन्नरों को दक्षिण भारत में अरावनी कहा जाता है.


किन्नर एक दिन के लिए करते हैं विवाह
किन्नर अरावन देवता के साथ एक दिन के लिए विवाह भी रचाते हैं. विवाह करने के अगले दिन अरावन देवता की मौत के साथ ही किन्नरों का वैवाहिक जीवन समाप्त हो जाता है. इस कथा का संबंध महाभारत से माना जाता है.


अर्जुन के पुत्र हैं अरावन
एक पौराणिक कथा के अनुसार अरावन को अर्जुन का पुत्र माना गया है. एक बार अर्जुन ने द्रोपदी से शादी की एक शर्त का पालन नहीं किया. जिस कारण अर्जुन को इंद्रप्रस्थ से निष्कासित कर दिया गया और एक साल की तीर्थयात्रा जाने का आदेश दिया जाता है. इस यात्रा के दौरान अर्जुन उत्तर पूर्व भारत में जाते हैं.


जहां की उनकी मुलाक़ात एक विधवा नाग राजकुमारी उलूपी से होती है. अर्जुन इस कन्या से विवाह कर लेते हैं. विवाह के बाद उलूपी एक पुत्र को जन्म देती है जिसका नाम अरावन रखा जाता है. अरावन के जन्म के बाद अर्जुन पत्नी और पुत्र को छोड़कर आगे की यात्रा आरंभ करते हैं. युवा होने पर अरावन नागलोक छोड़कर अपने पिता अर्जुन के पास आते हैं. लेकिन तब कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध चल रहा होता है इसलिए अर्जुन अरावन को युद्ध करने के लिए रणभूमि में भेज देते हैं.


पांडवों को जीत के लिए देनी पड़ी बलि
युद्ध में जीत के लिए पांडवो को मां काली के चरणों में एक नर बलि देनी होती है जिसके लिए एक राजकुमार की जरुरत पड़ती है. जब कोई भी राजकुमार आगे नहीं आता है तो अरावन खुद को अपनी इच्छा से अपनी बलि देने के लिए कहते हैं. लेकिन अरावन एक शर्त रखते हैं कि वे अविवाहित नहीं मरना चाहते हैं. इस शर्त के कारण एक नया संकट आ जाता है क्योकि कोई भी राजा एक दिन अपनी पुत्री का विवाह कैसे कर सकता है. कोई राजा इसके लिए तैयार नहीं होता है.


जब कोई रास्ता नहीं बचता है तो भगवान श्री कृष्ण स्वंय को मोहिनी रूप में बदलकर अरावन से शादी करते हैं. अगले दिन अरावन स्वंय अपने हाथो से अपना शीश माँ काली के चरणो में अर्पित करते हंै. अरावन की मृत्यु के बाद श्री कृष्ण उसी मोहिनी रूप में काफी देर तक अरावन की मृत्यु का विलाप भी करती हैं.


कृष्ण पुरुष होते हुए स्त्री रूप में अरावन से शादी रचाते हैं इसलिए किन्नर, जो स्त्री रूप में पुरुष माने जाते हैं, भी अरावन से एक रात की शादी रचाते हैं और उन्हें अपना आराध्य देव मानकर उपासना करते हैं. तमिलनाडु के कूवगम में अरावन का प्राचीन मंदिर स्थित है. इस मंदिर में अरावन देवता के शीश की पूजा की जाती है. यहां पर हर वर्ष तमिल नव वर्ष की पहली पूर्णिमा को 18 दिनों तक एक उत्सव का भी आयोजन किया जाता है.


न्यूज स्त्रोत :- एबीपी न्यूज

Wednesday, April 1, 2020

Most Easy and Difficult in Life

💦💦💦🥀💦💦💦

*जीवन में सबसे आसान और कठिन क्या है .....?*
                  *”ग़लती “*
*क्यू की कोई दूसरा करे तो कहना आसान हो ता है और खुदसे हो तो स्वीकारना कठिन होता है ....!!*

              🥀 *सुप्रभात* 🥀

                   💦💦💦🥀💦💦💦

Modi विपक्ष

 मोदी जी की और से हनुमान जन्मोत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पवनपुत्र का जीवन, उनका समर्पण, उनकी भक्ति और दृढ़ संकल्प हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।

 नियत और उद्देश्य और उसके कण कण में राष्ट्र हित का ही नाम मोदी है ।🙏🚩🚩🚩

 कभी आजम खाँ ने
भीमराव अम्बेडकर को भूमाफिया कहा था!
आज मायावती उनके लिए वोट मांग रही है,वाह😊
दलितों ! यही है अम्बेडकर का सम्मान🤔

डिम्पल ने अखिलेश से कहा- 
     मै संसद नही जाऊंगी 
वहाँ आजम एक्सरे चश्मा लगाकर बैठता है और राहुल आँख मारता है
💐💐💐

मोदी हटाओ कहने वालों योगी जी को झेल लोगे... 😜 😜🚩🚩
पश्चिम बंगाल में EVM तोडने की वजह से CPM प्रत्याशी को दौडा-दौडा कर कूटने के लिए CRPF को तहे दिल से धन्यवाद  ❤🚩🔥🔥
[
जैसे रामलला🎪टेंट में है,
वैसे एक दिन हम और आप भी टेंट🎪में ही होंगे!

कश्मीरी पंडित इसका उदाहरण है 1992 से आजतक✋#वोट_फ़ॉर_मोदी🚩

परवेज मुशर्रफ ने लन्दन में मीडिया से कहा कि भारत मे नोटबंदी की वजह से पाकिस्तान दिवालिया हुआ
इसलिए ही
कांग्रेसियों को दर्द है😎🐖🐖

उमर अब्दुल्ला को साध्वी प्रज्ञा की बेल तो याद है पर राहुल- सोनिया की बेल  है ये भूल जाते है🐖🐖💃🏻

ना मुझे72000 रुपये चाहिए, ना ही मुझे 15लाख रुपये चाहिए
मुझे तो केंद्र की गद्दी पर बैठा भ्रष्टाचारियों गद्दारो का बाप, "मोदी चाहिए,🚩🚩🚩🚩🚩

शत्रुघ्न सिन्हा-'राहुल गांधी देश के लिए एक अच्छा विकल्प हैं'
मैंने पूछा,सोनाक्षी सिन्हा के लिए कैसा रहेगा?
कहने लगा 😂खामोश😂

जमाने भर की डिग्री लेकर भी यदि आप धर्म और संस्कृति के विरूद्ध हो,षड़यंत्र को नही समझ रहे हो तो आप यकीनन मिटने की कगार पर हो...

बाप ने मुस्लिम वोट के लिए हिन्दू मरवा दिए
बेटा मुसलमानों से हिन्दू महिलाओं की इज्जत उतरवा रहा है।
👉ये ही तो है इनका समाजवाद?🐖🐖🐖🐖🐖🐖

सिद्धू औऱ मायावती की तरह मेरी भी अपील है कि सब हिन्दू एकजूट हो जाओ और सुलटा दो ठगबंधन को।
हम 80% हैं।
बोलो जय श्री राम।

मणिशंकर जी की बड़ी याद आ रही है उनके भौकने का भी अलग मज़ा है वो बात डिगी और पुर्जे वाला में नहीं ।🐖🐖🐖🐖🐖

कांग्रेस 230 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं और नारा है अबकी बार 300 पार..
 जन्मजात हो या पप्पू के साथ स्पेशल चूतियापा कोर्स किया हो बे?🤡🙈


जो लोग चिल्ला रहे थे कि भारत का लोकतंत्र और सविधान खतरे मे है,
.
उनको मोदी जी ने बता दिया हमारा देश अंतरिक्ष 
तक सुरक्षित है👍👍

 बिना सबूत के प्रधानमंत्री को चोर कह रहे थे तो बड़ा मजा आ रहा था जरा सा प्रियंका को चोर की पत्नी क्या कहा चमचो के मिर्ची लग गई।💃🏻👙

उर्मिला अख्तर मीर को समझ आई औकात बोली..
यहां पेमेंट देने के बाद भी नारा लगाने वाला नहीं मिलता

जनता फ्री मे #मोदी_मोदी कर रही है👍

Don't Leave Modi

कल गर्लफ्रेंड की शादी थी,

रोते-रोते उसने कार्ड दिया था,

तो 

मैं रिसेप्शन में जा पहुँचा ! 

वहाँ गेट पर उसके पापा मिले! 

मुझे देख वो हीरोपंती फ़िल्म के प्रकाश राज के जैसे थोड़ा सकपका गए,

उन्हें लगा शायद मैं कुछ ऐसी-वैसी हरकत न कर दूँ,

कि,

उनकी बेटी की शादी में कुछ ख़लल पड़े! 

उनके चेहरे की रंगत देख मैं समझ गया 

और 

उनके पाँव छूकर कहा, 

"आप बेफ़िक्र रहें,मैं सिर्फ़ बधाई दे चला जाऊँगा!"

स्टेज़ पर जा कर मैंने बनावटी मुस्कान वाली शक़्ल बनाई,

गम छुपाया 

और अपनी गर्लफ्रेंड 

और उसके पति को wish किया,

फिर वापस जाने के लिए गेट की तरफ बढ़ गया! 

अचानक उसके पापा ने मेरा हाथ पकड़ा 

और मुझे वहाँ से साईड ले जा के बोले,

"तुमसे अच्छा लड़का नहीं मिलता बेटा, 

लेकिन क्या करें जात समाज के बंधन। 

तुम तो समझदार हो बेटा, 

तुम्हें खोने का दुःख मुझे, और मेरे परिवार को हमेशा रहेगा।।"

इतना कहते  हुए उनका गला भर आया,वो रोने लगे!

मैंने उन्हें कहा, "देखिए अंकल! 

जो हुआ,

अब उसे बदल नहीं सकते,

फिर ये आँसू बहाने का क्या मतलब? 

तो जाने दीजिए इन बातों को!!! 

लेकिन ध्यान रखिए इस महीनें की 12 मई   को

हमारे यहाँ लोकसभा के लिए मतदान है, 

और एक बार फिर 

हमें मोदीजी को दोबारा प्रधानमंत्री पद पर बैठने का मौका देना है। 

आपने जात पात के चक्कर में 

मुझ जैसे होनहार को खो दिया चलता है, 

लेकिन इस बार मोदीजी को खो दोगे तो फिर जीवन भर पछताना पड़ेगा। 

सो प्लीज़.....

 VOTE_for_MODI.......!!